तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम

News Aroma Media
2 Min Read

HAZARIBAGH NEWS: चौपारण थाना क्षेत्र के महुदि गांव में रविवार देर शाम दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

कैसे हुई घटना

ग्रामीणों के मुताबिक, विजय यादव और दिनेश यादव के पुत्र शुभम यादव और उदय यादव रविवार शाम साइकिल से घर से निकले थे। खेलते-खेलते दोनों बच्चे गांव के बाहरी हिस्से में मौजूद तालाब के पास पहुंच गए। वहां नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से दोनों की डूबकर मौत हो गई।

साइकिल देखकर हुआ अनहोनी का शक

जब देर शाम तक दोनों बच्चे घर नहीं लौटे, तो परिजन और गांववाले उनकी तलाश में निकल पड़े। तालाब के किनारे बच्चों की साइकिल खड़ी देख लोगों को अनहोनी की आशंका हुई। तुरंत ग्रामीणों ने तालाब में बच्चों की खोजबीन शुरू की और दोनों को बाहर निकाला। आनन-फानन में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गांव में शोक का माहौल

इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। मृतकों में एक बच्चा अपने परिवार का इकलौता बेटा था। दोनों बच्चे गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Share This Article