हजारीबाग में अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत,11 घायल

News Aroma Media
2 Min Read

हजारीबाग: जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए। पहला हादसा बरही के महुगाढ़ा में हुआ। दूसरी दुर्घटना कटकमसांडी मे हुई।

बरहीं में ऑटो पलटने से एक महिला की मौत हो गई। इस हादसे में नौ लोग घायल हो गए। कटकमसांडी में बाइक सवार लोग अनियंत्रित होकर बाइक सहित सड़क पर गिर गये।

इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। घटना रविवार देर रात की है।

बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत महुगढ़ा में कुछ लोग श्राद्ध संपन्न कराकर बरकट्ठा से पिपरा एवं जीतपुर लौट रहे थे। अचानक मोड़ के पास ऑटो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

ऑटो पलटने से ऑटो में सवार जीतपुर निवासी मानती देवी (50) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं वाहन में सवार लीलमुनि देवी, चन्दमुनि देवी, सोनिया देवी, सुंदरी मोसमत, सुनीता देवी, मोंटी देवी, धानी मोसमत, एवं माको देवी घायल हो गईं।

- Advertisement -
sikkim-ad

सभी घायलों को मुखिया रीता मुर्मू के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। इसमें धानी मोसमत एवं माको देवी को बेहतर इलाज के लिए हज़ारीबाग़ रेफर कर दिया गया।

वहीं कटकमसांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत हजारीबाग-कटकमसांडी मार्ग पर बहिमर चौक के पास रविवार देर रात एक सड़क हादसा हो गया।

बताया जा रहा है कि एक बाइक पर तीन लोग सवार थे। यह सभी शादी समारोह से लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई।

हादसे में केरेडारी थाना क्षेत्र के जोरदाग गांव निवासी प्यारी साव नाम के व्यक्ति की मौत हो गई। इस हादसे में चतरा जिले के गिधौर थाना क्षेत्र के बलबल (दुआरी ) निवासी तारकेश्वर साव तथा सिमरिया थाना क्षेत्र निवासी बालेश्वर साव घायल हो गए।

सूचना मिलने पर कटकमसांडी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हजारीबाग भेजा गया ।

Share This Article