हजारीबाग : हजारीबाग स्थित केरेडारी पुलिस (Keredari Police) ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आशंका का है की दोनों PLFI के सक्रिय सदस्य हैं।
2 करोड़ की लेवी मांगने का आरोप
दोनों पर 2 करोड़ की लेवी मांगने का भी आरोप है। इस संबंध में केरेडारी थाना प्रभारी Nayan Godwin Kerketta ने बताया कि केरेडारी थाना क्षेत्र में कार्यरत कोल कंपनियों के अधिकारियों से PLFI उग्रवादी संगठन के नाम पर 30 मई को दो करोड़ की लेवी मांगी गई थी।
खून की होली खेलने की धमकी
लेवी का पैसा नहीं देने पर खून की होली खेलने की धमकी दी थी। इस संबंध में 30 मई को कंपनियों की ओर से केरेडारी थाने में आवेदन दिया गया था। इसके आधार पर केरेडारी थाना में मामला दर्ज किया गया था।
PLFI के नाम पर मोबाइल नंबर
PLFI के नाम पर मोबाइल: 9334579634 और 9122872864 से Whatsapp Call कर लेवी का पैसा मांगा जा रहा था। इस मामले की छानबीन में पुलिस काफी दिनों से जुटी थी।
आपराधियों का परिचय
मिले इनपुट के आधार अभियुक्त जोरदागा निवासी दुकान पासवान को बचरा चार नंबर चौक के पास से गिरफ्तार किया गया। वहीं लोहरा स्थित आवास से राजेंद्र कुमार भोक्ता (Rajendra Kumar Bhokta) उर्फ रूपा गंझू को पकड़ा गया।
मोबाइल भी हुआ बरामद
साथ में धमकी देने में प्रयुक्त मोबाइल और सिम भी पुलिस ने बरामद कर लिया। पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस (Police) ने जेल भेज दिया गया।