हजारीबाग में Union Bank के शाखा प्रबंधक पर 3.5 लाख के अवैध निकासी का आरोप, FIR दर्ज

Central Desk

हजारीबाग: हजारीबाग जिले के सदर थाने में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक ने बैंककर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

बैंक कर्मी की ओर से 3.5 लाख रुपये अवैध निकासी का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में शाखा प्रबंधक शिल्पी रानी लकड़ा ने थाना में लिखित आवेदन देकर एफआईआर कराई है।

आवेदन के अनुसार फिक्स्ड डिपॉजिट खाता संख्या केसीसी/60/120031 में 3.5 लाख रुपये सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा की ओर से सात साल के लिए फिक्स कराया गया था। फिक्स्ड डिपॉजिट का समय मार्च 2019 में पूरा हो गया था।

सेक्टर डिपॉजिट कराने वाले ग्राहक सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा अक्टूबर 2020 में जमा किए बांड के साथ बैंक पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि उनका पैसा किसी अन्य खाते में मई 2013 में ही ट्रांसफर किया गया था।

जांच में पता चला कि बैंक कर्मी पवन कुमार के आईडी से यह ट्रांसफर की गयी थी।

शाखा प्रबंधक ने पवन कुमार को मुख्य आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।