विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा- मेरे ऊपर मनगढ़ंत कर झूठा आरोप लगाने का किया गया काम

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव ने संत कोलंबस कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुशील टोप्पो द्वारा अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को गलत बताया है।

उन्होंने प्राचार्य के साथ किसी तरह के दुर्व्यवहार से इनकार किया।

प्रशासनिक भवन में कुलपति डॉ देव ने पत्रकारों से कहा कि कोलंबस कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुशील टोप्पो द्वारा मुफस्सिल थाना में लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं।

उन्होने मेरे ऊपर मनगढ़ंत कर झूठा आरोप लगाने का काम किया है।

कुलपति ने बताया कि पिछले वर्ष पाया गया था कि कोलंबस कॉलेज का बैंक खाता गलत है। आपत्तिजनक कार्यशैली के कारण सुशील टोप्पो को हटाकर प्रो डॉ जेएस दास को प्राचार्य बनाया गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

काफी विरोध के बाद डॉ टोप्पो को पुनः प्राचार्य के पद पर नियुक्त किया गया। ज्ञातव्य है कि प्राचार्य डॉ सुशील टोप्पो ने कुलपति पर आरोप लगाया था कि वह जानबूझकर उन्हें परेशान कर रहे हैं।

कुलपति डॉ देव का कहना है प्राचार्य से दुर्व्यवहार सम्बंधी आरोपों की जांच वीडियो और ऑडियो फुटेज से भी करायी जा सकती है।

ये फुटेज विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में मौजूद हैं। पत्रकार वार्ता मे कुलसचिव डॉ एमके सिंह सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

Share This Article