Vinoba Bhave University 9th Convocation : समारोह की तैयारी को लेकर कुलपति ने की बैठक

News Aroma Media
2 Min Read

हजारीबाग: विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति कक्ष में गुरुवार को 9वीं दीक्षांत समारोह की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव ने की । कुलपति ने दीक्षांत समारोह से जुड़े प्रत्येक बिंदुओं पर गहन विमर्श किया तथा इसमें अब तक हुए प्रगति की समीक्षा की।

उन्होंने डिग्री से संबंधित जुड़े काम शीघ्र ही पूरा करने का निर्देश दिया ताकि 25 फरवरी इस समय सीमा के भीतर पूरी तैयारी संपन्न हो जा सके।

वे कुल उपाधि धारकों की संख्या से अवगत हुए तथा विषय वार सबकी जानकारी प्राप्त की। लगभग 202 उपाधि धारकों को तीन मार्च को दीक्षांत समारोह में डिग्री प्रदान की जाएगी तथा शेष डिग्री सभी महाविद्यालयों में भेज दिया जाएगा ताकि डिग्री धारी वहीं से इसे प्राप्त कर सकेंगे।

स्मारिका प्रकाशन, आमंत्रण पत्र, सभागार तथा परिसर की सजावट ,बैठने की व्यवस्था, फोटोग्राफी, अल्पाहार ,एकेडमिक प्रोसेशन ,गेस्ट हाउस की सफाई, समेत कई महत्वपूर्ण विषयों पर कुलपति ने चर्चा की तथा इसे सही तरीके से क्रियान्वित करने के लिए निर्देश दिए।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने यह भी बताया कि माननीय कुलाधिपति का कार्यक्रम लगभग 2 घंटे तक का होगा और किसी के अनुरूप समारोह से जुड़ी सारी औपचारिकताएं पूरी कर लेनी होगी।

कुलपति ने यह भी कहा कि वे हमेशा सभी कोर कमेटी के सदस्यों से जुड़े रहेंगे ताकि कोई भी समस्या हो तो उसे अविलंब हल किया जा सके।

बैठक में वित्त परामर्शी सुनील कुमार सिंह, कुलसचिव डॉ वीरेंद्र गुप्ता, डॉ अंबर खातून, डॉ मिथिलेश, अमिताभ सामंता, डॉ आरएन सिन्हा ,गौरी शंकर तिवारी, डॉ चंद्रशेखर सिंह, डॉ अजय शर्मा डॉक्टर आरके द्विवेदी, डॉ प्रमोद कुमार उपस्थित थे।

Share This Article