हजारीबाग हिंसा : RSS पर बरसे मंत्री इरफान अंसारी, संजय सेठ बोले- बांग्लादेशी घुसपैठिये बिगाड़ रहे माहौल

Digital Desk
3 Min Read
#Hazaribagh violence

Hazaribagh violence: झारखंड के हजारीबाग जिले में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प के बाद सियासत गरमा गई है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने आरएसएस और कट्टरपंथी मानसिकता को हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया, जबकि केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने बांग्लादेशी घुसपैठियों पर माहौल खराब करने का आरोप लगाया। भाजपा सांसद दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति को हिंसा का कारण बताया।

पुलिस जांच में दो पक्षों के टकराव की बात आई सामने

पुलिस जांच में पता चला कि सरस्वती पूजा के दौरान हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए, जिसके बाद जमकर पत्थरबाजी हुई। पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूरे मामले की जांच जारी है।

मंत्री इरफान अंसारी ने RSS और कट्टरपंथियों को ठहराया जिम्मेदार

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि असामाजिक तत्वों, आरएसएस की मानसिकता और कट्टरपंथी विचारधारा वाले लोग झारखंड में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए और कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

संजय सेठ बोले – बांग्लादेशी घुसपैठिए राज्य का माहौल खराब कर रहे

केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने घटना को दुखद और निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि झारखंड में बार-बार होने वाली हिंसा के पीछे बांग्लादेशी घुसपैठियों की बड़ी भूमिका है। संजय सेठ ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में ऐसे घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें बाहर निकाला जा रहा है, लेकिन झारखंड सरकार इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।

हजारीबाग हिंसा में आगजनी और पत्थरबाजी, पुलिस ने संभाला मोर्चा

हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड के डुमरौन गांव में दो समुदायों के बीच हुई झड़प ने उग्र रूप ले लिया। उपद्रवियों ने जमकर पत्थरबाजी की और तीन मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है, लेकिन तनाव बरकरार है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस ने दर्ज किया मामला, इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा

पुलिस ने हिंसा में शामिल संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हिंसा के मद्देनजर इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और शांति बहाल करने के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।

Share This Article