हजारीबाग: जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के एक इलाके से पुलिस ने फॉरेस्टर संजय सिन्हा की हत्या की साजिश रचने वाली उनकी पत्नी राखी सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया है।
उसने अपने पुरुष मित्र के साथ मिलकर पति की हत्या करने की साजिश रची थी।
इसके लिए गया स्थित फॉरेस्टर के डेरा को ठिकाना बनाया गया था। लेकिन जैसे ही सोमवार को हजारीबाग पुलिस ने महिला से सुपारी लेकर फॉरेस्टर की हत्या करने के लिए गया जा रहे तीन सुपारी किलर हाइवे पर गुजर रहे थे।
पुलिस ने उन्हें ट्रैप कर लिया और गिरफ्तार कर हत्या की घटना को होने से पहले रोक लिया।
आरोपी महिला को जेल भेजे जाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है
जैसे ही सुपारी किलर गिरफ्तार हुए महिला गया छोड़कर फरार होकर हजारीबाग आ गई, जहां हजारीबाग पुलिस लगातार ट्रैक करते हुए इस मामले के मुख्य अभियुक्त महिला को भी गिरफ्तार कर मामले का पटाक्षेप कर दिया है।
यह जानकारी एसपी कार्तिक एस ने दी। पूर्व में गिरफ्तार हुए लोगों में मेरु निवासी फारेस्टर की पत्नी का पुरुष मित्र नवीन राणा, इमदाद हुसैन और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हुटपा निवासी मोहम्मद नोमान को मंगलवार को जेल भेजा जा चुका है।
जबकि मुख्य आरोपी महिला को जेल भेजे जाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
इसके लिए कोरोना टेस्ट कराया गया है। निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद आरोपी पत्नी को जेपी कारा भेजा जाएगा।