हजारीबाग: हजारीबाग के कटकमदाग में घरेलु विवाद (Domestic Dispute) को लेकर भैंसूर और गोतनी ने महिला के साथ मारपीट (Beating) की।
जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गई। घटना के बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज जारी है।
इस संबंध में महिला ने बताया कि छोटी-छोटी बातों को लेकर भैंसूर उसके साथ मारपीट करते हैं। इससे पहले भी तीन बार उसे बुरी तरह पिटा गया है। महिला ने भैंसूर और गोतनी पर मारपीट (Beating) का आरोप लगाया और थाने में मामला दर्ज कराया।