हजारीबाग: जिले के इचाक प्रखंड अंतर्गत भुसवा गांव की अख्तरी खातून (Akhtari Khatoon) (22 ) ने फांसी लगाकर खुदकुशी (Suicide) कर ली। मृतका के परिजनों का कहना है कि तीन वर्ष पूर्व अख्तरी का निकाह एहसान अंसारी से हुआ था।
शादी के कुछ दिनों के बाद से ही अख्तरी खातून को दहेज़ (Dowry) को लेकर और बच्चा नहीं होने क़े कारण दवाब मिलता था, जिस कारण उसने विवश होकर वह शनिवार रात को फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। रविवार सुबह इसके परिजनों ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला।
पुलिस अधिकारी अजाजुल हक ने परिजनों की बयान को दर्ज किया है। घटना के बाद से लड़के क़े परिवार सब घर से फरार हैं। लड़की की मायके दारू प्रखंड क़े कविलाशी क़े लोग आकर अभी पोस्टमार्टम पर रोक लगायी है।