हजारीबाग: टंडवा रोड स्थित चमगड़ा गांव के पास एक बाइक ने वृद्ध महिला को ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल (Old Lady Death.) हो गई। बता दें कि बाइक पर 3 लोग सवार थे।
जिसमें से 2 लोग जख्मी हुए हैं। घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से महिला को बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
इलाज के दौरान हुई मौत
चमगड़ा गांव निवासी कैली (80 वर्ष) को बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। महिला की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने हजारीबाग रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया। मृतका के पुत्र शिव शंकर ने बड़कागांव थाने में आवेदन देकर आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। फ़िलहाल पुलिस (Police) आगे की पड़ताल में जुटी है।