हजारीबाग: हजारीबाग (Hazaribagh) सदर थाना की पुलिस ने कालीबाड़ी से एक युवक को पिस्तौल (Pistol) के साथ गिरफ्तार किया। बता दें की वह किसी घटना को अंजाम देने जा रहा था, जिससे पहले ही पकड़ा गया।
पुलिस को क्या बरामद हुआ
युवक की पहचान सलगांव निवासी साहिल कुमार के रूप में हुई है। जिसके के पास से एक देसी कट्टा, 2।7 MM का जिंदा कारतूस और 3।15 बोर का खोखा भी बरामद हुआ है।
गुप्त सुचना पर हुई कार्यवाई
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक लाल रंग की बाइक (Red Bike) पर दो लोग Pistol के साथ काली बाड़ी के पास किसी घटना का अंजाम देने जा रहे हैं।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। सदर थाना कांड संख्या 315/23 के तहत मामला दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया गया।