Hazaribagh News: झारखंड के हजारीबाग (Hazaribagh) में कथित रूप से प्रलोभन देकर मतांतरण कराने को लेकर हंगामा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है।
आरोप है कि Hazaribagh शहर के कोर्रा थाना क्षेत्र की Mahendra Colony में ईसाई धर्म प्रचारकों ने एक मकान में चंगाई सभा आयोजित की थी और इस दौरान लोगों को ईसाई (Christian) धर्म स्वीकार करने के बदले प्रत्येक परिवार को पंद्रह हजार रुपए महीने की आर्थिक सहायता के अलावा मुफ्त शिक्षा और इलाज का प्रलोभन दिया गया।
इस सभा में गए रंजीत कुमार सोनी नामक एक युवक का कहना है कि उसने जब इस प्रस्ताव को नकार दिया] तो उसके साथ मारपीट की गई। इसके बाद उसने वहां से निकलकर गांव वालों को और इसके बाद पुलिस को सूचना दी।
गांव के लोगों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस भी वहां पहुंची और तीन महिलाओं सहित छह लोगों को हिरासत में ले लिया। उनके पास से धार्मिक किताबें और साहित्य, कागजात, बंद लिफाफे में नगद रुपए, वाद्य यंत्र जब्त किए गए हैं। Police हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है।