RANCHI NEWS: मुख्य सचिव अलका तिवारी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई उच्चस्तरीय समिति की बैठक में हजारीबाग के पदमा ओपी को थाना का दर्जा देने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही देवघर हवाई अड्डा के निकट एक नया पुलिस आउटपोस्ट खोलने को भी मंजूरी दी गई।
पदमा ओपी को थाना में बदलने पर 2.70 करोड़ रुपये का खर्च
पदमा में पहले से कार्यरत पुलिस आउटपोस्ट को थाना में उत्क्रमित करने का फैसला लिया गया। बैठक में बताया गया कि पदमा ओपी का कार्य क्षेत्र बड़ा है और यह बरही थाना से दूर एनएच 30 के इलाके में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए बनाया गया था। अब यह क्षेत्र घनी आबादी वाला हो गया है, जिसके लिए इस बदलाव पर करीब 2.70 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
विधि व्यवस्था में सुधार के लिए उठाए गए कदम
देवघर जिला के कुंडा थाना क्षेत्र में हवाई अड्डा के पास नया पुलिस आउटपोस्ट बनाने का प्रस्ताव मंजूर किया गया। गृह विभाग ने बताया कि कुंडा थाना से हवाई अड्डा सात किलोमीटर और जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर है। दुर्गम इलाका होने और हाल में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि के कारण यह कदम उठाया गया।
पदमा और देवघर हवाई अड्डा क्षेत्र में बढ़ते कार्य क्षेत्र और चुनौतियों को देखते हुए इन फैसलों को जरूरी बताया गया। दोनों क्षेत्रों में विधि व्यवस्था को मजबूत करने के लिए यह बदलाव किए जा रहे हैं।