हजारीबाग: हजारीबाग की ख्याति प्राप्त रामनवमी (Ram Navami) को राजकीय दर्जा प्रदान करने और प्रत्येक वर्ष रामनवमी महोत्सव आयोजित कराने के लिए बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद (Amba Prasad) ने विधानसभा बजट सत्र के दौरान प्रश्नकाल के माध्यम से पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग को प्रस्ताव भेजा है।
इस पर 21 मार्च को मंत्री जवाब दे सकते हैं। उक्त संदर्भ में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अंबा प्रसाद (Amba Prasad) ने कहा कि हजारीबाग की रामनवमी महापर्व (Ramnavami Festival) को अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है।
Websites में महापर्व का प्रचार प्रसार कराने की मांग
हजारीबाग रामनवमी का 100 से अधिक वर्ष का गौरवशाली इतिहास रहा है। विधायक ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में होने वाले रजरप्पा महोत्सव, (Rajrappa Festival) इटखोरी महोत्सव, संथाल महोत्सव इत्यादि की तर्ज पर हजारीबाग की रामनवमी को सरकारी मान्यता प्रदान कर प्रत्येक वर्ष रामनवमी महोत्सव आयोजित कराने व पर्यटन संबंधित Websites में महापर्व का प्रचार प्रसार कराने की मांग सरकार से की है। जिस पर जल्द ही सकारात्मक पहल होने की उम्मीद है।