दुनिया छोड़ गई हजारीबाग की सोनम फर्स्ट डिवीजन से हुई पास, घरवालों की आंखें नम

Central Desk
1 Min Read

Hazaribagh’s Sonam Leaves the World :झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कल यानी 30 अप्रैल को Intermediate के तीनों संकाय का रिजल्ट जारी किया। इस बार तीनों ही संकाय साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स में रांची की बेटियों का दबदबा रहा।

लेकिन झारखंड की एक बेटी को अपना First Division Result भी देखना नसीब नहीं हुआ। दरअसल परीक्षा के परिणाम आने से पहले ही हजारीबाग की सोनम ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। लेकिन दुनिया छोड़ जाने के बाद भी सोनम ने अपने माता-पिता और परिवार वालों को खुशी का एक अवसर दिया।

हजारीबाग के Plus Two High School डांटो कला की छात्रा सोनम परवीन का कुछ समय पहले ही बीमारी से निधन हो गया था। सोनम परवीन इस स्कूल में कॉमर्स की छात्रा थी।

इसी साल वह Intermediate की परीक्षा में शामिल हुई थी। मंगलवार को बोर्ड एग्जाम के नतीजे आए। उसमें सोनम को 70.6 फीसदी अंक मिला। वह फर्स्ट डिवीजन से पास हो गई।

Share This Article