झारखंड में यहां स्कूल के प्राचार्य पर लगा नाबालिग के यौन शोषण के प्रयास का आरोप

गुरुवार को व्यवहार न्यायालय में पीड़िता का 164 का बयान दर्ज कराया गया। परिजनों के अनुसार पीड़ित छात्रा एक शैक्षणिक संस्थान के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती है

News Desk
1 Min Read

Hazaribabh : हजारीबाग जिले के कटकमदाग में गुरुवार को शर्मसार करनेवाली घटना सामने आयी, जहां 13 साल की एक बच्ची के साथ यौन शोषण का प्रयास का आरोप विद्यालय के प्राचार्य पंकज कुमार साव पर लगा है।

इस संबंध में पीड़ित छात्रा के परिजन ने Katkamdag Police Station में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन पर थाना प्रभारी पंकज कुमार ने POCSO Act के तहत कांड संख्या 157-24 मामला दर्ज कर लिया है। यह घटना नौ जुलाई की है।

गुरुवार को व्यवहार न्यायालय में पीड़िता का 164 का बयान दर्ज कराया गया। परिजनों के अनुसार पीड़ित छात्रा एक शैक्षणिक संस्थान के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती है, जो सातवीं कक्षा की छात्रा है।

पीड़िता के परिजन मूलरूप से बड़कागांव के रहनेवाले हैं, जो वर्तमान में कटकमदाग में रह रहे हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि पीड़िता के परिजनों द्वारा दिये गये आवेदन पर मामला दर्ज कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।

Share This Article