हेजलवुड ने पूरे किए 200 टेस्ट विकेट

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

एडिलेड: आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने टेस्ट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं।

उन्होंने भारत के खिलाफ एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को यह मुकाम हासिल किया।

हेजलवुड ने भारत की दूसरी पारी में पांच विकेट ले विकटों को दोहरा शतक जमाया।

हेजलवुड ने कहा, सब कुछ प्लान के मुताबिक गया। मजा आया।

हम सभी अच्छे दोस्त हैं। मैदान पर आकर हर मैच में 20 विकेट लेना शानदार है।

- Advertisement -
sikkim-ad

आप कभी भी क्रिकेट अपनी उपलब्धियों के लिए नहीं खेलते हो, लेकिन 200 टेस्ट विकेट पूरे कर मजा आया।

हेजलवुड की घातक गेंदबाजी के दम पर ही आस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरी पारी में 39 रनों पर समेट दिया जो टेस्ट में उसका सबसे कम स्कोर है।

Share This Article