रांची: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के न्यायमूर्ति एसके द्विवेदी की कोर्ट (Court) में गुरुवार को मैनहर्ट घोटाले को लेकर FIR दर्ज करने का आग्रह करने वाली विधायक सरयू राय की रिट याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने राज्य सरकार को तीन सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। प्रार्थी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कश्यप ने पैरवी की।
उल्लेखनीय है कि याचिका में सरयू राय (Saryu Rai) ने कहा है कि मैनहर्ट स्कैम में राज्य सरकार FIR दर्ज करने में टालमटोल रवैया अपना रही है। मामले को लेकर प्रारंभिक जांच भी पूरी हो चुकी है।
अनुसंधान पदाधिकारी की ओर से रिपोर्ट भी दे दी गयी है। Jharkhand Assembly में भी यह मामला उठाया गया था, जहां राज्य सरकार की ओर से दो माह में करवाई करने की बात कही गयी थी लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इसके बाद सरयू राय ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चिट्ठी लिखी गयी। इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने हाई कोर्ट (HC) का दरवाजा खटखटाया है।