HCL JOBS Vacancy : नौकरी (Job) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) ने कई पदों पर भर्ती के लिए Notification जारी किया है।
HCL ने माइनिंग (Mining), इंजीनियरिंग सर्विसेज, ह्यूमन रिसोर्स (HR), फाइनेंस, मेटेरियल्स एंड कॉन्ट्रैक्ट्स (Materials and Contracts), कंपनी सेक्रेटरी और Law Cadre में कुल 28 भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है।
इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। बताते चलें HCL की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को Offline Application करना होगा। ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 अप्रैल से शुरू हो चुकी, और आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 मई 2023 है।
उम्र सीमा
सभी अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा (Different Age Range) निर्धारित की गई है। HCL की इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों (Candidates) की न्यूनतम आयु 40 वर्ष और अधिकतम आयु 56 वर्ष होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता
सभी अलग-अलग पदों के अनुसार योग्यताएं भी अलग-अलग हैं। HR के लिए MBA डिग्री, फाइनेंस के लिए CA , Law के लिए LLB डिग्री और Company Secretary Post के लिए CS डिग्री होनी चाहिए। वहीं बाकी पदों के लिए BE या B.Tech डिग्री का होना जरूरी है।
सैलरी
HCL Recruitment 2023 की आधिकारिक अधिसूचना (Official Notification) के अनुसार, चयनित उम्मीदवारों को 300000 रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन Personal Interview के आधार पर होगा। HCL केवल शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों (Shortlisted Candidates) को ही Interview देने के लिए बुलाया जाएगा।
कैसे करें आवेदन
– आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले HCL की आधिकारिक वेबसाइट hindustancopper.com पर जाएं।
– इसके बाद होमपेज पर Careers Option पर क्लिक करें।
– इसके बाद Appointment on Immediate Absorption basis के आगे दिए गए Apply Offline Link पर क्लिक करें। यहां से आवेदन (Application) का तरीका देखें। इसके बाद Form को दिए गए पते पर भेज दें।