मुम्बई : निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ गत वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 22.8 प्रतिशत बढ़कर 10,055.2 करोड़ रुपये हो गया।
बैंक ने शनिवार को बीएसई को बताया कि 2,989.5 करोड़ रुपये के कर प्रावधान के बाद उसका शुद्ध लाभ 10,055.2 करोड़ रुपये हो गया।
समीक्षाधीन अवधि में उसकी शुद्ध ब्याज आमदनी 10.2 प्रतिशत बढ़कर 18,872.7 करोड़ रुपये हो गयी, जबकि वित्त वर्ष 21 की चौथी तिमाही में यह आंकड़ा 17,120.2 करोड़ रुपये रहा था।
बैंक का कर पूर्व लाभ 31 मार्च 2022 को समाप्त चौथी तिमाही में 20.3 प्रतिशत बढ़कर 13,044.7 करोड़ रुपये हो गया।
बैंक ने बताया कि उसने बैड लोन के लिये गत वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 3,312.4 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसने 4,693.7 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था।
बैंक ने बताया कि गत वित्त वर्ष उसका शुद्ध लाभ 18.8 प्रतिशत की तेजी के साथ 36,961.3 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान उसकी कुल आमदनी भी वित्त वर्ष 21 के 1,46,063.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,57,263 करोड़ रुपये हो गयी।
बैंक का कुल राजस्व वित्त वर्ष 21 के 90,084.5 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 22 में 1,01,519.5 करोड़ रुपये हो गया।