न्यूज़ अरोमा दुमका: घर वालों के बगैर अनुमति से डांस इंडिया कम्पटीशन, मुंबई में भाग लेने के लिए घर से फरार बालक को बरामद कर सीडब्लूसी ने शुक्रवार को परिजनों को सौंप दिया।
बालक जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र से अपने नाना-नानी के घर से करीब दो वर्ष पूर्व से लापता था।
बालक दुमका से भाग कर जसीडीह स्टेशन पहुंचा, जहां खड़ी ट्रेन में चढ़ पटना स्टेशन पहुंचा।
पटना स्टेशन पर अकेला भटकते देख चाइल्डलाइन, पटना ने बालक को अपने संरक्षण में लकर बाल कल्याण समिति, पटना के समक्ष प्रस्तुत किया।
सीडब्लूसी, पटना के आदेश से बालक को बालगृह (सफ़ीना) पटना में आवासित कराया गया था।
सीडब्लूसी, पटना से प्राप्त सूचना पर डीडब्लूओ श्वेता भारती ने डीसीपीओ प्रकाश चंद्र को गृह सत्यापन करने का निर्देश दिया। बालक का चाइल्डलाइन, दुमका के माध्यम से गृह सत्यापन कराया गया।
गृह सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर बालक का राज्य स्थानांतरण कर झारखंड राज्य बाल संरक्षण संस्था, रांची को पुनर्वास को सुपुर्द कर दिया गया।
झारखंड राज्य बाल संरक्षण संस्था, रांची के निर्देश पर डीसीपीओ, दुमका के द्वारा बाल कल्याण समिति, रांची से समन्वय स्थापित बालक को चाइल्डलाइन,दुमका के द्वारा मंगवा कर सीडब्लूसी, दुमका के कार्यालय में प्रस्तुत कराया गया।
बालक के काउंसलिंग कराने पर बालक ने घर जाने की इच्छा व्यक्त की। साथ ही बालक ने स्कूल में नामांकन करने की बात कही।
सीडब्लूसी, दुमका के आदेश से बालक को उसके बड़े भाई को सुरक्षा, संरक्षण एवं देखभाल करने के लिए सौंपा गया।