नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि चौ. चरण सिंह जीवनभर गांवों और किसानों के विकास के प्रति समर्पित रहे, जिसके लिए सदैव उनका स्मरण किया जाएगा।
प्रधानमंत्री के इस ट्वीट पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि किसान हित के नाम पर सिर्फ मीठी बात करने वाले प्रधानमंत्री को भी लोग याद रखेंगे।
थरूर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पहले मीठी बात कर लोगों को बहलाते हैं, इसके बाद उन्हीं पर वार करते हैं और फिर उनकी चोट को सहला भी देते हैं।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह की जयंती पर पीएम मोदी के श्रद्धांजलि वाले ट्वीट को टैग कर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘मीठी बातों से बहला देता है, वो पीटता है और सहला देता है।’
एक अन्य ट्वीट में शशि थरूर ने किसान आंदोलन को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने लिखा, ‘पहले आपने किसानों से सलाह-मशविरा के बगैर कानून पारित किया। अब आप उनके विरोध को नजरअंदाज कर रहे हैं।
फिर आप उन्हें खालिस्तानी, पाकिस्तानी और नक्सलियों के रूप में प्रदर्शित करते हैं। अंत में आप कहते हैं कि आप बात करने के लिए तैयार हैं।’
थरूर ने सवाल किया कि भले आप बातचीत के लिए प्रस्ताव भेज रहे हैं लेकिन क्या वाकई सरकार किसानों को सुनने को तैयार है? क्योंकि अगर किसानों की समस्याओं को सुनने-समझने को सरकार तैयार रहती तो आंदोलन 28 दिनों तक खिंचता ही नहीं।
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि ‘किसान नहीं तो अन्न नहीं। किसान देश की आत्मा है, अन्नदाता है। मोदी जी, अहंकार को त्यागिए, किसानों की मांग मानकर तीनों काले कानूनों को वापस लीजिए।