रांची पुलिस लाइन में लगाया गया स्वास्थ्य जांच शिविर

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

रांची: डिवाइन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (Divine Super Specialty Hospital) की ओर से कांके रोड स्थित पुलिस लाइन में शनिवार को स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इसमें ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर सहित अन्य जांच की गयी।

इस दौरान न्यूरो, डेंटल, हड्डी ओथोपेडिक और चाइल्ड स्पेशलिस्ट (Orthopedic and Child Specialist) ने भी लोगों की जांच की। इस दौरान मुख्य रुप से SSP किशोर कौशल और ग्रामीण SP नौशाद आलम मौजूद थे।

250 लोगों की स्वास्थ्य की जांच की गयी

मौके पर SSP ने जीवन में स्वास्थ्य की महत्ता पर विशेष रुप से पुलिसकर्मियों को जानकारी दी। इस दौरान ग्रामीण SP नौशाद आलम ने कहा कि पुलिस पदाधिकारियों के स्वास्थ्य की जांच (Health Checkup Camp) के लिए शिविर लगाया गया है, पुलिस पदाधिकारी स्वास्थ्य और चुस्त दुरुस्त रहे।

सर्जेंट मेजर अभिनव पाठक ने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर में पुलिस पदाधिकारी और उनके परिवार (Police Officer Family) के कुल 250 लोगों की स्वास्थ्य की जांच की गयी।

Share This Article