जमशेदपुर में H3N2 का पहला मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

पत्र भेजकर अलर्ट मोड (Alert Mode) में रहने का निर्देश दिया गया

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर: जिले में H3N2 से संक्रमित मरीज (Infected Patients) मिलने के बाद से स्वास्थ्य विभाग (Health Department) अलर्ट हो गई है।

सिविल सर्जन (Civil Surgeon) डॉ. जुझार माझी ने सभी सरकारी और निजी अस्पतालों का सख्त निर्देश दिया है कि H3N2 के संदिग्ध मरीज (Suspected Patient) के बारे में सर्विलांस विभाग (Surveillance Department) को सूचना दें, ताकि सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा सके।

उन्होंने कहा कि जिले के बड़े सरकारी और निजी अस्पतालों को पत्र भेजकर अलर्ट मोड (Alert Mode) में रहने का निर्देश दिया गया है।

Share This Article