Daily Bathing is Healthy or Not : यह बात तो हम सभी ने सुनी होगी कि रोज नहाने (Bath) से हमारा शरीर स्वस्थ (Healthy) रहता है। लेकिन इस बात को लेकर विशेषज्ञों के बीच हाल ही में हुई चर्चा ने इसकी रोजाना की जरूरत पर सवाल उठाए हैं।
असल में BBC की रिपोर्ट के अनुसार, विशेषज्ञों ने कहा है कि रोज नहाने से कोई प्रामाणिक स्वास्थ्य लाभ (Authentic Health Benefits) नहीं मिलता है।
Experts ने शरीर की गंध (Body Smell) से बचने के उद्देश्य से रोज नहाने वाली बात की स्वीकृति को खारिज कर दिया है।
समाज का बनाया हुआ डर
BBC से बात करते हुए पर्यावरणविद् डोनाचाड मैक्कार्थी (Donnchadh Mccarthy) ने कहा, रोज नहाना (Daily Bath) मात्र एक सामाजिक दस्तूर है। ऐसी धारणा है कि इससे शरीर से दुर्गंध नहीं आती है, जिसे हम सबने स्वीकार कर लिया है।
लेकिन इस बात में जरा सी भी सच्चाई नहीं है। हम रोज नहाने की प्रथा को समाज (Society) के डर से अपनाते हैं। क्योंकि हमारे दिमाग में डाल दिया गया है कि रोज नहीं नहाएंगे तो बीमार पड़ जाएंगे।
मैक्कार्थी ने आगे कहा कि खुद महीने में सिर्फ दो दिन नहाते हैं। उन्होंने अमेजन के जंगल (Amazon Forest) में यानोमामी जनजातीय लोगों के साथ दो सप्ताह बिताया था। ये जनजाती (Tribe) भी नहीं नहाती है। ऐसे में वहां से आने के बाद उन्होंने रोज नहाने का निर्णय छोड़ दिया।
वहीं, Aalborg University, डेनमार्क के पर्यावरण प्रोफेसर क्रिस्टीन ग्राम हेंसेन ने बताया कि अगर आप 100 साल पहले मुड़ कर देखते हैं तो उस समय लोग रोज नहीं नहाते थे।
इस बात के अब तक कोई प्रमाण नहीं हैं कि न नहाने से शरीर को नुकसान पहुंचता है। बस लोग नहाते हैं क्योंकि समाज ने ऐसा कहा है।
Disclaimer: यहां की जानकारी केवल एक सामान्य जानकारी प्रदान करती है। कृपया स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से संबंधित कोई भी कदम उठाने से पूर्व अपने विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।