State Employees Health Insurance Scheme launched in Jharkhand Assembly Auditorium: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को झारखंड विधानसभा सभागार में राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की।
इस योजना से सरकारी कर्मियों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।
सामान्य बीमारियों के इलाज में पांच लाख रुपये तक का कैशलेस लाभ मिलेगा, जबकि गंभीर बीमारियों के लिए 10 लाख रुपये तक की सहायता दी जाएगी।
कर्मियों को मिलेगी बड़ी राहत
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना सरकारी कर्मियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी।
उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग की समस्याओं को समझते हुए योजनाएं बना रही है।
सरकार की कोशिश है कि किसी को इलाज के लिए आर्थिक दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
एक मार्च से होगी लागू
यह योजना एक मार्च 2025 से कार्यरत कर्मियों के लिए लागू होगी।
अन्य श्रेणी के कर्मियों को इसका लाभ एक मई 2025 से मिलेगा। इसका फायदा विधायकों, सेवानिवृत्त कर्मियों, पारिवारिक पेंशन पाने
वालों, अधिवक्ताओं, बोर्ड, निगम, विश्वविद्यालय और कॉलेजों के कर्मियों को मिलेगा।
मिलेगी एयर एंबुलेंस की सुविधा
लाभुक देशभर के चुने हुए अस्पतालों में कैशलेस इलाज करा सकेंगे।
अगर खर्च 10 लाख रुपये से ज्यादा होता है तो उसे कॉरपस फंड से दिया जाएगा। गंभीर बीमारियों की स्थिति में एयर एंबुलेंस की सुविधा भी दी जाएगी।
कार्यक्रम में कई अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो, मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, मंत्री संजय प्रसाद यादव, मुख्य सचिव अलका तिवारी,
मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह समेत कई अधिकारी और
विधायक मौजूद थे।