स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने NHM कर्मियों से की अपील, कहा- ये ठीक नहीं

Central Desk
1 Min Read

रांची: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) अनुबंध कर्मचारी संघ स्टेट प्रोग्राम मैनेजर ज्वाला प्रसाद की बर्खास्तगी को वापस लेने की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार पर है। मंगलवार को उनके आंदोलन का 16वां दिन है।

कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार के कारण स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

ऐसे में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कर्मचारियों से हठधर्मिता छोड़ने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि एक व्यक्ति की बर्खास्तगी से पूरे राज्य में काम ठप कर देना ठीक नहीं है।

ज्वाला प्रसाद पर हुई कार्रवाई की आगे भी जांच होगी। यदि एनएचएम कर्मियों को काम नहीं करना है तो हमारे पास दूसरे विकल्प भी हैं। सरकार नए सिरे से विज्ञापन निकालकर लोगों की नियुक्ति भी करेगी।

कर्मियों ने विभागीय अधिकारियों पर मानसिक प्रताड़ना, काम से हटा देने की धमकी देना और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

संघ के आह्वान पर राज्यभर के एनएचएम कर्मी गोलबंद हो गए हैं और कार्य बहिष्कार कर दिया है। दूसरी ओर एनएचएम कर्मियों के हड़ताल पर जाने से कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

एनएचएम कर्मियों की हड़ताल से ये चाइल्ड हेल्थ, फैमिली प्लानिंग, मेटरनल हेल्थ, पीसीपीएनडीटी, ट्राइबल हेल्थ आदि योजनाएं प्रभावित हो रही हैं।

Share This Article