रांची: झारखंड के गुमला जिले के चैनपुर में आईडी ब्लास्ट के बाद घायल हुए जवान को देखने के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता गुरुवार को मेडिका अस्पताल पहुंचे।
उन्होंने घायल जवान से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया। उनसे बातचीत कर घटना की जानकारी प्राप्त की।
मंत्री ने कहा कि सरकार पूरी तरह से अपने जवानों के साथ खड़ी है।
ऐसे कायरपन वाले घटनाओं से डरने की जरूरत नहीं है। सरकार ऐसे घटनाओं का मुंहतोड़ जवाब देगी।