स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सभी जिलों में ऑक्सीजन बैंक बनाने का दिया निर्देश

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

रांची: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है कि सभी उपायुक्तों के माध्यम से सुनिश्चित करें कि प्रत्येक जिला मुख्यालय में आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों को आवश्यकता अनुसार ऑक्सीजन उपलब्ध करने के लिए ऑक्सीजन बैंक बनाये।

साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि नियंत्रण कक्ष में किसी वरीय अधिकारी की नियुक्ति कर संचालक और प्रबंधक  का दायित्व सौंपे। ऑक्सीजन बैंक का प्रचार प्रसार सुनिश्चित करें।

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने गुरुवार को आदेश जारी कर कोविड 19 में कार्य करने वाले अंतिम वर्ष के पीजी मेडिकल छात्र, एमबीबीएस चिकित्सक, इंटर्न मेडिकल स्टूडेंट्स, फाइनल ईयर स्टूडेंट्स, बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, बीडीएस के लिए प्रतिदिन प्रति शिफ्ट का दर निर्धारित कर सेवा लेने का निर्देश दिया है।

Share This Article