जमशेदपुर: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Health Minister Banna Gupta) ने कहा कि भगवान शिव (Lord Shiva) हर संकट को हर लेते हैं।
भोलेनाथ नाम के जाप मात्र से ही हर कष्टों से मुक्ति मिलती है। भगवान महादेव की पूजा से हर कार्यो में सफलता मिलती हैं।
स्वर्णरेखा नदी में जाकर जल अर्पण किया
मंत्री पहली सोमवारी के अवसर पर जमशेदपुर (Jamshedpur) के डिमना चौक स्थित श्री सोमनाथ शिव मंदिर में धर्म पत्नी सुधा गुप्ता के साथ पूजा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में बोल रहे थे।
उन्होंने 251 भक्तों के कलश यात्रा को भी रवाना किया जो स्वर्णरेखा नदी में जाकर जल अर्पण किया।
राज्यवासियो के खुशहाली और समृद्धि की भी कामना की
साथ ही उन्होंने राज्यवासियो के खुशहाली और समृद्धि की भी कामना की।
इससे पहले सोमनाथ मंदिर समिति के संयोजक दीपक गुप्ता ने मंत्री बन्ना गुप्ता और उनकी धर्म पत्नी सुधा गुप्ता को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया, जबकि पूजा समिति के तरफ से शिव परिवार का फोटो भेंट किया गया, पूजा अर्चना पंडित बिपिन झा की ओर से पूर्ण कराया गया।