रांची: राज्यपाल रमेश बैस से शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने राजभवन में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मंत्री ने राज्यपाल को राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की दिशा में किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
मंत्री ने राज्य में कोरोना महामारी पर नियंत्रण की दिशा में किये गये व्यापक पहल तथा टीकाकरण अभियान के सफल प्रयासों की भी जानकारी दी।