रांची: राज्य के Health Minister बन्ना गुप्ता रविवार को RIMS में दिल्ली के एम्स की तर्ज पर अमृत फार्मेसी स्टोर (Amrit Pharmacy Store) का उद्घाटन करेंगे।
यहां से RIMS में इलाज कराने आने वाले मरीजों को भारी डिस्काउंट पर जेनरिक और ब्रांडेड दवाएं मिलेगी।
इतना ही नहीं इंप्लांट, स्टेंट, नी रिप्लेसमेंट (Knee Replacement) और हिप रिप्लेसमेंट (Hip Replacement) भी सरकार द्वारा निर्धारित दर पर उपलब्ध होगा, जिसका सीधा लाभ RIMS में इलाज के लिए आने वाले ढाई हजार मरीजों को मिलेगा।
स्टोर बनकर तैयार
Amrit Pharmacy Store का संचालन HLH लाइफ केयर लिमिटेड करेगी।
RIMS के पुराने इमरजेंसी के बगल में जन औषधि केंद्र से सटे जगह पर स्टोर बनकर तैयार है।
Amrit Pharmacy Store के खुलने से मरीजों को ब्रांडेड दवाइयां लगभग 30 प्रतिशत छूट व जेनेरिक MRP 0 से लगभग 70 से 80 प्रतिशत छूट के साथ उपलब्ध हो सकेगी।
इससे पहले एम्स पटना,देवघर, कल्याणी, भुवनेश्वर, PGI चंडीगढ़ में अमृत फार्मेसी स्टोर चल रहा है।
इसी को देखते हुए RIMS में भी फार्मेसी स्टोर खोलने की योजना बनाई गई थी।