स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा- टीका पूरी तरह से सुरक्षित

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: कोरोना के खिलाफ जंग में निर्णायक साबित होने वाली वैक्सीन के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए गुरुवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा तैयार प्रचार सामग्री स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने जारी की।

इस मौके पर डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में टीकाकरण अभियान ताबूत की आखिरी कील की तरह साबित होगा।

यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग राजनीतिक लाभ के लिए टीके के खिलाफ गलत जानकारियां फैला रहे हैं।

इससे लोगों में वैक्सीन के लिए हिचकिचाहट पैदा हो रही है, जो देश के लिए सही नहीं है।

उन्होंने कहा कि मंत्रालय द्वारा तैयार की गई प्रचार सामग्री से साफ़ संदेश दिया गया है कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है।

- Advertisement -
sikkim-ad

साइड इफेक्ट्स के बारे में काफी प्रचारित किया जा रहा है वो काफी सामन्य है, यह किसी भी टीका लेने से हो सकता है।

इसलिए लोग इस टीके पर भरोसा करें और घबराएं नहीं।

जो लोग घबराकर टीके नहीं ले रहे हैं उन लोगों को ही बाद में भुगतना पड़ेगा। सभी को टीका लेना चाहिए।

Share This Article