स्वास्थ्य मंत्री ने किया देवघर AIIMS OPD का उद्घाटन, मरीजों के वेटिंग हॉल सहित कई तरह की मिलेंगी सुविधाएं

News Aroma Media
1 Min Read

देवघर: एम्स AIIMS के ओपीडी OPD का उद्घाटन मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने वर्चुअल माध्यम से किया।

इस दौरान देवघर एम्स में सीएम के प्रतिनिधि के रूप में मंत्री हफीजुल हसन, सांसद निशिकांत दुबे समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि देवघर एम्स की ओपीडी में 30 रुपये में रजिस्ट्रेशन होगा। यह रजिस्ट्रेशन एक साल तक मान्य रहेगा। देवघर एम्स के ओपीडी में अभी 12 विभाग के डॉक्टर परामर्श देंगे।

Image

40 कमरों में फैले ओपीडी में मरीजों के वेटिंग हॉल सहित कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही देवघर एम्स आने वाले मरीजों को सस्ती दर पर पैथोलॉजिकल जांच की भी सुविधा दी जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

Image

Image

इसके अलावा मरीजों के शार्ट एडमिशन की भी व्यवस्था की गई है। एम्स निदेशक ने बताया कि अगले साल तक 750 बेड वाला एम्स पूरी तरह चालू हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि मेडिकल के क्षेत्र में अति पिछड़ा माना जाने वाला संथाल परगना समेत आसपास के लोगों को इससे काफी फायदा होगा।

Share This Article