देवघर: एम्स AIIMS के ओपीडी OPD का उद्घाटन मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने वर्चुअल माध्यम से किया।
इस दौरान देवघर एम्स में सीएम के प्रतिनिधि के रूप में मंत्री हफीजुल हसन, सांसद निशिकांत दुबे समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि देवघर एम्स की ओपीडी में 30 रुपये में रजिस्ट्रेशन होगा। यह रजिस्ट्रेशन एक साल तक मान्य रहेगा। देवघर एम्स के ओपीडी में अभी 12 विभाग के डॉक्टर परामर्श देंगे।
40 कमरों में फैले ओपीडी में मरीजों के वेटिंग हॉल सहित कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही देवघर एम्स आने वाले मरीजों को सस्ती दर पर पैथोलॉजिकल जांच की भी सुविधा दी जाएगी।
इसके अलावा मरीजों के शार्ट एडमिशन की भी व्यवस्था की गई है। एम्स निदेशक ने बताया कि अगले साल तक 750 बेड वाला एम्स पूरी तरह चालू हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मेडिकल के क्षेत्र में अति पिछड़ा माना जाने वाला संथाल परगना समेत आसपास के लोगों को इससे काफी फायदा होगा।