रांची/जमशेदपुर: स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने गुरुवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार, एसएसपी डॉ. एम तमिल वणन एवं जिले के अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ शहरी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया।
मौके पर सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, एसडीओ धालभूम नितीश कुमार सिंह, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, डीएसपी ट्रैफिक तथा जुस्को के प्रतिनिधि एवं अन्य मौजूद रहे।
छठ घाटों के निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले नील सरोवर कदमा, दोमुहानी घाट, स्वर्णरेखा घाट मानगो पुल के पास तथा अन्य घाटों का निरीक्षण कर साफ-सफाई तथा अन्य प्रशासनिक इंतजामों का अवलोकन किया गया।
बन्ना गुप्ता ने कहा कि हमारा प्रयास है कि कोरोना काल में छठ पूजा का आयोजन सुरक्षित तरीके से संपादित किया जा सके। इस निमित्त सभी तैयारियों को दुरुस्त किया जा रहा है।
छठ घाटों की साफ-सफाई के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को सुगम, सरल बनाने पर भी विमर्श किया गया ताकि श्रद्धालुओं को छठ महापर्व के दौरान तथा अन्य दिनों में भी सुलभता प्रदान हो। मंत्री ने जिला प्रशासन की टीम के साथ खुदी राम बोस चौक मानगो, बस स्टैंड मानगो तथा साकची गोलचक्कर का भी अवलोकन कर यातायात व्यवस्था सुगम बनाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
माताएं बहने बेफिक्र होकर करें पूजा: बन्ना गुप्ता
बन्ना गुप्ता ने छठ व्रत करने वाले माताओं और बहनों से आह्वान किया है कि आप बेफिक्र होकर छठ व्रत करें उनकी सेवा में उनका भाई और बेटा बनकर बन्ना गुप्ता खड़ा है।
उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करवाते हुए छठ पूजा आयोजन करवाने के लिए कृत संकल्पित है।
छठ वर्तियों एवं श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे छठ घाट पर आएं तो कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी सुरक्षात्मक उपायों यथा सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि का प्रयोग अवश्य करें।
एसएसपी ने कहा कि जिले में जितने भी छठ घाट हैं वहां पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। कोरोना काल में छठ महापर्व के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग और सतर्क है।