झारखंड

‘मरांडी सेकुलर लेकिन जुबान भाजपा की’, इरफान अंसारी का बड़ा हमला

डॉ. इरफान अंसारी ने झारखंड के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मरांडी का मूल स्वभाव सेकुलर रहा है, लेकिन इन दिनों वे भाजपा की स्क्रिप्ट पढ़कर बोल रहे हैं

Ranchi News: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) की सकुशल वापसी पर झारखंड सरकार ने खुशी जाहिर की है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी (Dr Irfan Ansari) ने कहा कि वे उन्हें झारखंड बुलाकर सम्मानित करने का प्रयास करेंगे। बुधवार को विधानसभा में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने यह ऐलान किया।

नेता प्रतिपक्ष पर निशाना – ‘मरांडी की विचारधारा सेकुलर, लेकिन भाषा भाजपा की’

डॉ. इरफान अंसारी ने झारखंड के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मरांडी का मूल स्वभाव सेकुलर रहा है, लेकिन इन दिनों वे भाजपा की स्क्रिप्ट पढ़कर बोल रहे हैं।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जनता ने चुनाव में विपक्ष को नकार दिया है, इसलिए अब उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वे क्या बोलें और क्या नहीं।

मुसलमानों को बदनाम करने की कोशिश हो रही-स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य में बढ़ती सांप्रदायिक बयानबाजी पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि झारखंड के मुसलमानों को बदनाम करने की साजिश चल रही है, लेकिन सरकार इसे किसी भी हाल में सफल नहीं होने देगी। जो भी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उससे सख्ती से निपटा जाएगा।

केंद्र पर बड़ा आरोप – ‘झारखंड का 1.36 लाख करोड़ रोका जा रहा’

झारखंड सरकार द्वारा RBI से कर्ज लेने के सवाल पर डॉ. अंसारी ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

उन्होंने कहा कि राज्य कर्ज मांगने के लिए मजबूर है, क्योंकि केंद्र सरकार झारखंड के 1.36 लाख करोड़ रुपये नहीं दे रही। उन्होंने इसे झारखंड के साथ वित्तीय अन्याय बताया और कहा कि राज्य अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करता रहेगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker