तेजी से फैल सकता है कोरोना का नया वैरिएंट JN1, स्वास्थ्य मंत्री ने मीटिंग में…

इस उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि यह एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करने का समय है। हमें घबराने नहीं, सतर्क रहने की जरूरत है। अस्पताल की तैयारी, निगरानी बढ़ाने और लोगों के साथ प्रभावी संचार के मॉक ड्रिल

News Aroma Media
2 Min Read

Corona and New Variant JN-1: Corona और इसके नए Variant JN-1 के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने बुधवार को स्वास्थ्य सुविधाओं और चिकित्सा संबंधी सेवाओं की तैयारियों पर राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना के JN-1 वैरिएंट को Variant of Interest माना है, यानी यह Virus तेजी से फैल सकता है।

तेजी से फैल सकता है कोरोना का नया वैरिएंट JN1, स्वास्थ्य मंत्री ने मीटिंग में… - New variant of Corona JN1 can spread rapidly, Health Minister said in the meeting…

Variant JN-1 के मामले की केरल में पुष्टि की गई

इस उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि यह एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करने का समय है। हमें घबराने नहीं, सतर्क रहने की जरूरत है। अस्पताल की तैयारी, निगरानी बढ़ाने और लोगों के साथ प्रभावी संचार के मॉक ड्रिल(Mock Drill) के साथ तैयार रहना महत्वपूर्ण है।

तेजी से फैल सकता है कोरोना का नया वैरिएंट JN1, स्वास्थ्य मंत्री ने मीटिंग में… - New variant of Corona JN1 can spread rapidly, Health Minister said in the meeting…

उन्होंने कहा कि हर 3 महीने में एक बार सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल होना चाहिए। इसके लिए राज्यों को केन्द्र सरकार की ओर से सभी प्रकार का समर्थन दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को तैयारियों में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं करने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्यों को कहा कि स्वास्थ्य का क्षेत्र किसी राजनीति का क्षेत्र नहीं है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) हर सहायता के लिए उपलब्ध है।

- Advertisement -
sikkim-ad

तेजी से फैल सकता है कोरोना का नया वैरिएंट JN1, स्वास्थ्य मंत्री ने मीटिंग में… - New variant of Corona JN1 can spread rapidly, Health Minister said in the meeting…

उल्लेखनीय है कि कोरोना के नए Variant JN-1 के एक मामले की केरल में पुष्टि की गई है। दुनिया के कई देशों में Corona के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

Share This Article