नई दिल्ली: कुछ देशों में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों के बीच जहां केन्द्र सरकार (Central Government) ने टीके की बूस्टर डोज (Booster Dose) लगाने की गति को तेज करने की वकालत की है।
इस बीच केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) के सूत्रों ने कहा है कि अभी कोरोना बूस्टर की दूसरी खुराक की आवश्यकता नहीं है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को टीकाकरण की गति तेज करने का दिया निर्देश
मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक मौजूदा समय में पहले Booster Dose को देने का काम पूरा किया जाना है। मौजूदा समय में देश में 22.41 करोड़ लोगों ने बूस्टर डोज ली है।
चीन सहित पांच देशों में कोरोना के वापस आने से चिंतित केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को टीकाकरण (Vaccination) की गति को तेज करने के निर्देश पहले ही जारी कर दिए हैं।
खासकर बुजुर्ग और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को Corona से बचाव के लिए एहतियाती खुराक लेने की अपील की है।