गलती से भी न खाएं ये 5 फूड्स का कॉम्बिनेशन, हो सकता है नुकसान

स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए कई लोग फूड का Combination करके खाते हैं। लेकिन, कुछ Foods ऐसे होते हैं जिन्हें पपीते के साथ मिलाकर खाने से सेहत को नुकसान हो सकता है

Central Desk

Papaya Bad Combination: स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए कई लोग फूड का Combination करके खाते हैं। लेकिन, कुछ Foods ऐसे होते हैं जिन्हें पपीते के साथ मिलाकर खाने से सेहत को नुकसान हो सकता है। आइए जानते हैं कौन से Foods पपीते के साथ खाने से नुकसानदायक हो सकते हैं।

पपीते के साथ दही

गलती से भी न खाएं ये 5 फूड्स का कॉम्बिनेशन, हो सकता है नुकसान

Do not eat this combination of 5 foods even by mistake, it may cause harm.

आयुर्वेद के अनुसार, पपीता और दही की तासीर एक-दूसरे के विपरीत होती है। पपीता गर्म तासीर का होता है जबकि दही ठंडी तासीर का। इन दोनों का Combination सर्दी, जुकाम और सिरदर्द जैसी समस्याओं को जन्म दे सकता है। अगर खाना ही है तो एक घंटे का अंतराल रखें।

पपीते के साथ संतरा

पपीता मीठा और संतरा खट्टा होता है। इन दोनों फलों का एक साथ सेवन करने से शरीर में Toxins उत्पन्न हो सकते हैं, जिससे डायरिया, कब्ज और अपच की समस्या हो सकती है।

पपीते के साथ दूध

गलती से भी न खाएं ये 5 फूड्स का कॉम्बिनेशन, हो सकता है नुकसान

Do not eat this combination of 5 foods even by mistake, it may cause harm.

पपीते और दूध का Combination सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। इससे कब्ज और डायरिया की समस्या हो सकती है। पेट में मरोड़ भी हो सकते हैं। अगर इनका सेवन करना ही है तो 30 मिनट का अंतराल रखें।

पपीते के साथ करेला

पपीते और करेले का Combination सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक हो सकता है। पपीता शरीर को Hydrated रखता है जबकि करेला शरीर से पानी सोखता है। यह Combination बच्चों के लिए विशेष रूप से हानिकारक हो सकता है। इन सभी Foods के साथ पपीता खाने से बचें और सेहत को बेहतर बनाए रखें।