मत भूलिए कि सिगरेट लंग्स को ही नहीं दिमाग को भी करती है प्रभावित

Central Desk
1 Min Read

Cigarettes Affect Lungs but Also the Brain: आज के समय में लगातार नया-नया Research हो रहा है। नए रिसर्च से पता चला है कि सिगरेट फेफड़ों (Lungs) के साथ दिमाग को भी नुकसान पहुंचा रही है।

मत भूलिए कि सिगरेट लंग्स को ही नहीं दिमाग को भी करती है प्रभावित  नई रिसर्च से पता चला है कि सिगरेट से छोटी हो जाती है मस्तिष्क की कोशिकाएं  Don't forget that cigarettes affect not only the lungs but also the brain.

यानी इसके धुएं से इंसान के दिमाग में मौजूद कोशिकाएं छोटी हो रही हैं, जिससे याददाश्त की क्षमता पर असर पड़ रहा है। Nature Communication में प्रकाशित शोध में यह जानकारी सामने आई है।

अध्ययन में 14 यूरोपियन देशों के 32 हजार लोगों को शामिल किया गया, जिनकी उम्र 50 वर्ष से ज्यादा थी।

मत भूलिए कि सिगरेट लंग्स को ही नहीं दिमाग को भी करती है प्रभावित  नई रिसर्च से पता चला है कि सिगरेट से छोटी हो जाती है मस्तिष्क की कोशिकाएं  Don't forget that cigarettes affect not only the lungs but also the brain.

- Advertisement -
sikkim-ad

यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के शोधकर्ताओं ने बताया कि जिन्हें सिगरेट पीने की आदत है, उनकी याददाश्त में गिरावट तेजी से होती है। जो लोग सिगरेट (Cigarette) पीते हैं, उनमें चीजों को याद रखने की क्षमता सिगरेट न पीने वालों की तुलना में 85 फीसदी तक कम हो जाती है। इस खतरे से बचाना है तो सिगरेट से दूर रहना ही बेहतर।

Share This Article