भीषण गर्मी के कारण किडनी के मरीजों में तेजी से हो रहा इजाफा, गुर्दे की पथरी…

Central Desk
3 Min Read

Increased Patients of Kidney: डॉक्टरों ने सोमवार को बताया कि प्रचंड गर्मी से लोगों में यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (Urinary Tract Infection) और गुर्दे की पथरी के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है।

यूरिनरी ट्रैक्ट पथरी में खनिज और Acid लवण के छोटे कठोर जमाव होते हैं जो पेशाब के गाढ़ा होने पर बनते हैं।

डॉक्टरों ने इस स्थिति से बचने के लिए पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी है। ऐसे में बॉडी को हाइड्रेट रखना महत्वपूर्ण है।

भीषण गर्मी के कारण किडनी के मरीजों में तेजी से हो रहा इजाफा, गुर्दे की पथरी…  HEALTH NEWS Due to extreme heat, there is a rapid increase in kidney patients, kidney stones…

अपोलो स्पेक्ट्रा पुणे के Urologist डॉ. पवन रहांगडाले ने IANS को बताया, “गर्मियों में पेशाब में पथरी की समस्या बढ़ने की संभावना रहती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

यह समस्या तब होती है जब गर्मी के कारण शरीर में पानी की मात्रा कम हो जाती है। हर दिन 2 से 3 मरीज पेट दर्द की शिकायत लेकर इलाज के लिए आते हैं।”

डॉक्टर ने कहा, “गर्म मौसम में नियमित अंतराल पर पानी पीना चाहिए और पेशाब का रंग साफ पानी जैसा होना चाहिए। पीला पेशाब कम पानी पीने का संकेत देता है।”

भीषण गर्मी के कारण किडनी के मरीजों में तेजी से हो रहा इजाफा, गुर्दे की पथरी…  HEALTH NEWS Due to extreme heat, there is a rapid increase in kidney patients, kidney stones…

डॉक्टर ने सलाह देते हुए कहा कि लगातार पसीने के कारण हमारे शरीर में पानी की कमी हो जाती है। इसके लिए विशेष तौर पर ज्यादा से ज्यादा पानी की जरूरत है।

आगे कहा कि पानी की कमी से पेशाब गाढ़ा होगा जिससे पथरी बन जाएगी।

उन्होंने कहा, “अगर इसका इलाज नहीं किया तो पेशाब में पथरी वाले लोगों को गुर्दे में संक्रमण या गुर्दे की क्षति हो सकती है।”

डॉक्टरों के अनुसार, पीठ या पेट में तेज दर्द, मतली और पेशाब में खून आना, पेशाब करने की तुरंत इच्छा होना कुछ ऐसे सामान्य लक्षण हैं जिनका सामना लोगों को पेशाब में पथरी के कारण होता है।

जि‍नोवा शाल्बी हॉस्पिटल (Genova Shalbi Hospital) के यूरोलॉजिस्ट डॉ. रविंदर होदरकर ने आईएएनएस को बताया कि ऐसे में पथरी का आकार कुछ सेंटीमीटर तक बढ़ सकता है।

भीषण गर्मी के कारण किडनी के मरीजों में तेजी से हो रहा इजाफा, गुर्दे की पथरी…  HEALTH NEWS Due to extreme heat, there is a rapid increase in kidney patients, kidney stones…

उन्होंने कहा, “कुछ पथरी बिना किसी उपचार के अपने आप घुल जाती है, जबकि बड़ी पथरी के लिए सर्जरी की आवश्यकता हो सकती है। गर्मी में पेशाब की पथरी होने की संभावना होती है।”

विशेषज्ञों ने पथरी बनने की संभावना को कम करने के साथ-साथ जीवनशैली में बदलाव के लिए पालक, शकरकंद, चुकंदर और बादाम जैसे Oxalate युक्त खाद्य पदार्थों का कम सेवन करने की सलाह दी है।

Disclaimer : यहां दी गई जानकारी केवल एक सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह जानकारी किसी भी Expert द्वारा नहीं दी गई है। इससे संबंधित कोई भी कदम उठाने से पूर्व अपने डॉक्टर से जरूर संपर्क करें

Share This Article