IIL ने लॉन्च किया Hepatitis-A का पहला स्वदेशी टीका, बीमारी के संक्रमण से…

वाकई बड़ी उपलब्धि। हैदराबाद (Hyderabad) की कंपनी इंडियन इम्युनोलॉजिकल्स लिमिटेड (IIL) ने Hepatitis-A के लिए पहला स्वदेशी टीका लॉन्च किया है।

Central Desk
1 Min Read

Hepatitis A Viral Infection: वाकई बड़ी उपलब्धि। हैदराबाद (Hyderabad) की कंपनी इंडियन इम्युनोलॉजिकल्स लिमिटेड (IIL) ने Hepatitis-A के लिए पहला स्वदेशी टीका लॉन्च किया है।

नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (National Dairy Development Board) की संबद्ध कंपनी Indian Immunologicals ने बताया कि हैवीस्योर टीका (HeavySure Vaccines) हेपेटाइटिस-ए संक्रमण से लड़ने में सक्षम है।

हैवीस्योर टीके का आठ केंद्रों पर क्लीनिकल ट्रायल हुआ

हेपेटाइटिस-ए वायरल संक्रमण (Hepatitis A Viral Infection) है जो दूषित पानी और भोजन से होता है। IIL के निदेशक के आनंद कुमार ने बताया कि मौजूदा समय में हेपेटाइटिस-ए का टीका दूसरे देशों से मंगाया जाता है।

हैवीस्योर टीके (HeavySure Vaccines) का आठ केंद्रों पर क्लीनिकल ट्रायल हुआ है।

टीके की गुणवत्ता बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा बेचे जा रहे टीके के बराबर है। हैवीस्योर टीके की दो खुराक लगेगी। पहली खुराक 12 महीने पर, जबकि दूसरी खुराक पहली खुराक के छह महीने बाद लगाई जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article