Smartphone Health Side Effects: आजकल Mobile Phone के बिना जिंदगी अधूरी सी लगती है। ऐसा नहीं है कि यह Problem सिर्फ यंग एज वाले लोगों के साथ है।
बल्कि आप किसी भी उम्र के लोगों को देख लो वह आपको फोन में Video , गाना या कुछ न कुछ सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते दिख जाएंगे।
फोन को हमेशा अपने पास रखना या फोन को जींस के Pocket में रखने से हमारे शरीर पर कई तरह के नुकसान पहुंच सकते हैं। आइए जानते हैं वह क्या नुकसान है।
Mobile Phone से हो सकता है कैंसर
हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, फोन हमेशा ही वायरलेस नेटवर्क से कनेक्टेड रहता है। इससे हमारी Body तक 10 गुना ज्यादा Radiation पहुंचता है। इस Radiation की वजह से कैंसर का खतरा रहता है, क्योंकि Radiation भी कैंसर का कारण माना गया है।
फर्टिलिटी रेट पर पड़ता है बुरा असर
कई रिसर्च में यह बात सामने आई है कि जींस या ट्राउजर के जेब में फोन रखने से Fertility Rate पर सीधा असर पड़ता है। इसलिए ज्यादातर लोग यह सलाह देते हैं कि Mobile Phone को पीछे वाले पॉकेट या शर्ट के पैकेट में रखना चाहिए।
DNA स्ट्रक्चर बदल सकता है फोन
एक्सपर्ट के अनुसार, Radiation DNA के स्ट्रक्चर में भी बदलाव कर सकता है। इसकी वजह से नपुंसकता (Impotence) हो सकती है। मतलब मां-बाप बनने का सपना भी टूट सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट की माने तो फोन के पॉकेट में रखने से हड्डियां कमजोर हो सकती हैं।
Mobile Phone पास रखना क्यों खतरनाक
दरअसल, Mobile Phone Radiation पर चलता है। इसकी सिग्नल स्ट्रेंथ जितनी होती है, उसी हिसाब से यह सेहत को प्रभावित करता है। कई Mobile Phone में एंटीना से Radiation निकलता है, इस स्थिति में बॉडी के पास फोन रखना खतरनाक हो सकता है। इससे शरीर के टिश्यू भी डैमेज हो सकते हैं।
Mobile Phone कहां रखना चाहिए
सबसे अच्छा यह होता है फोन बैग या पर्स में रखें। अगर बैग में फोन नहीं रख सकते हैं तो इसे जींस के पीछे वाली पॉकेट में रखें। फोन का पिछला हिस्सा ऊपर की तरफ रखें ताकि Radiation के संपर्क में न रहें।