रांची: राज्य स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (State Health Minister Banna Gupta) ने कहा कि जल्द ही राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर होंगी।
डाक्टरों की कमी भी दूर होगी। मंत्री गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य विभाग में चल रहे योजनाओं की समीक्षा के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि बैठक में रिनपास समेत विभिन्न अस्पतालों में दवाइयों की कमी, नए पदों पर नियुक्ति, सभी मेडिकल कॉलेज (Medical College) में संसाधनों की कमी समेत अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।
विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया
इस दौरान मंत्री ने RIMS के कार्डियोलॉजी विभाग में चल रहे अनैतिक कार्य पर संज्ञान लिया। साथ ही इस पर विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री Dr. मनसुख मांडविया से देवघर AIIMS का नाम राज्य के किसी शहीद महापुरुष के नाम पर रखे जाने की मांग की है ताकि यहां के शहीदों को सम्मान मिल सके।
मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि रिनपास समेत राज्य के किसी भी अस्पताल में दवाईयों की कमी न हो, इसके लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।
इसके अलावा जानकारी दी कि कैबिनेट की बैठक में 1900 नए पदों के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है जबकि सभी मेडिकल कॉलेज के लिए 100 चिकित्सकों के पद पर बहाली की प्रकिया की जाएगी।