लोहरदगा: कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए शनिवार से टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है।
पहले दिन लोहरदगा में दो स्थानों (बूथों) लोहरदगा समाहरणालय परिसर स्थित ओल्ड मेसो बिल्डिंग और कुड़ू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जा रहे हैं।
हर बूथ पर एक सौ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने कहा कि जिला के दोनों टीकाकरण बूथों पर 200 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है।
कोविड-19 के टीकाकरण केंद्र में पहला टीका महिला स्वास्थ्य कर्मी मनीषा देवी को टीका लगाया गया।
जिले के सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि कोविड-19 टीका हर कोई लगाएं इसमें किसी तरह की साइड इफेक्ट नहीं है,जो भी अफवाह है वाह पूरी तरह से गलत है बेझिझक लोग टीका लगाने टीकाकरण केंद्र में पहुंच रहे हैं।