बोकारो: सदर अस्पताल में एचआर पालिसी लागू करने, बकाया राशि भुगतान करने, अनुबंध कर्मियों को बढोत्तरी मानदेय देने समेत 13 सूत्री मांगो को लेकर आन्दोलन कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों ने आश्वासन के बाद धरना समाप्त हो गया। सभी बीते शनिवार से हड़ताल पर थे।
आन्दोलन कर स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि सरकार अपने वादे से मुकर रही है । कोरोना काल में जीवन दांव पर लगाकर काम करने के बाद भी सुविधा उपलब्ध नहीं हो रहा है। अनुबंधकर्मियों को अबतक ईपीएफ की सुविधा नहीं मिल रहा है।
मंगलवार को सदर अस्पताल प्रबंधन से वार्ता में एनआरएचएम कर्मियों का बकाया मानदेय भुगतान करने, अनुबंध कर्मियों को बढोतरी मानदेय देने ईपीएफ और ईएसआई सुविधा देने संबंधी सहमति बनने पर आन्दोलन स्थगित किया गया।
मौके पर डीएस डा संजय कुमार, राइडर सिक्योरिटी के फिरदोस खान, दीपक कुमार, राजेश कुमार, शंकर कुमार, अजय, अमर समेत अन्य उपस्थित थे ।