धनबाद : BCCL में अनुकंपा पर नौकरी देने को लेकर दिल्ली स्थित ST -SC आयोग के कार्यालय में सुनवाई हुई।
नेशनल कमिशन फॉर ST -SC आयोग के प्रसीडेंट विजय संपला ने बासुदेव रजक के आश्रित को अनुकंपा पर नौकरी (Job) देने को लेकर सुनवाई की।
आयोग ने कंपनी प्रबंधन से नौकरी देने की बात कही। बासुदेव सिजुआ एरिया के बासुदेवपुर कोलियरी में SDL operator का काम करता था। 2003 में उसकी मृत्यु हो गई थी।
प्रबंधन से एक्शन टेकेन रिपोर्ट देने को कहा
मृत्यु के 14 साल बाद उसके आश्रित सुनिता कुमारी ने 2017 में नौकरी की मांग की। लेकिन कंपनी ने नियमों का हवाला देते हुए नौकरी देने से इनकार कर दिया।
उसके बाद सुनिता ने ST -SC आयोग का दरवाजा खटखटाया। आयोग ने बीसीसीएल प्रबंधन को नौकरी (Job) देने को कहा। अगली सुनवाई 28 नवंबर को होगी।
इसके पहले कंपनी प्रबंधन से एक्शन टेकेन रिपोर्ट देने को कहा। सुनवाई में Coal India से इंडी, पर्सनल अजय कुमार चौधरी व BCCL की ओर से CMD समीरन दत्ता शामिल हुए।