शिबू सोरेन से जुड़े लोकपाल मामले में दिल्ली हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, अब 22 मई को…

यह जानकारी भी मिली है कि शिबू सोरेन ने अधिकार क्षेत्र के आधार पर केंद्रीय जांच एजेंसी (Central Investigation Agency) को प्रारंभिक जांच की कार्यवाही और आदेश को चुनौती दी है

News Update
2 Min Read

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन (Shibu Soren) से जुड़े लोकपाल मामले में गुरुवार को दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में आंशिक सुनवाई हुई।

अगली सुनवाई 22 मई को कोर्ट ने निर्धारित की है। गौरतलब है कि पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने आय से अधिक संपति मामले में शिबू सोरेन के खिलाफ लोकपाल के सामने कार्यवाही पर रोक लगा दी थी।

यह जानकारी भी मिली है कि शिबू सोरेन ने अधिकार क्षेत्र के आधार पर केंद्रीय जांच एजेंसी (Central Investigation Agency) को प्रारंभिक जांच की कार्यवाही और आदेश को चुनौती दी है।

समझिए क्या है पूरा मामला

बता दें कि दो साल पहले JMM सुप्रीमो के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। 5 अगस्त 2020 को दर्ज शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा गया था कि शिबू सोरेन और उनके परिवार के सदस्यों ने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया है।

सरकारी खजाने का दुरुपयोग कर बड़ी संपत्ति अर्जित करने का भी आरोप लगाया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस मामले में लोकपाल की पूरी पीठ की ओर से साल 2020 में 15 सितंबर को मामले की प्रारंभिक जांच का निर्देश दिया गया था।

लोकपाल ने सीबीआई को जवाब की जांच करने और जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था।

Share This Article